November 23, 2024

लोहरदगा जिला पुलिस बल ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को दो देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वही एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया गिरफ्तार नक्सलियों में कौशल कुमार यादव रांची जिले के बलसोकरा,चान्हो रांची का निवासी है। दीपक यादव लोहरदगा की कैरो थाना क्षेत्र के उकता कैरो और कुशल यादव लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र सीरम का रहने वाला है। तीनों की उम्र 19 से 23 साल के बीच है, साथ ही कैरो भंडरा सीमान में नहर निर्माण के दौरान कार्यरत मजदूरों से मोबाइल छिनतई की गई थी तथा लेवी नहीं मिलने पर कार्य बंद रखने की धमकी देकर पोस्टर बाजी भी किया गया था जिसको लेकर कुडू थाना कांड संख्या 47/2023 दिनांक 08,04,2023 धारा 144/148/149/341/323/506/435/427/385/387 भा•द•वि• एवं 17 सी एल ए एक्ट एवं भंडरा थाना कांड संख्या 21/23 दिनांक 08,04,2023 धारा 147/148/149/341/323/379/386/387/506 के तहत के मामले दर्ज किए गए थे,वही एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि तीनों प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सरगना कृष्णा यादव के लिए काम करते हैं। पिछले 8 अप्रैल को कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू के स्टोन माइंस में बम फेंकने,पोस्टर बाजी,मशीनों को आग लगाने और दहशत फैलाने सहित कई वारदातों में इनका हाथ रहा है। कैरो थाना क्षेत्र में मजदूरों से मारपीट और मोबाइल छीनने की घटना को इन्होंने ही अंजाम दिया था,पीएलएफआई की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी,7 मई की रात करीब 1:30 बजे कुडू थाना पुलिस ने कौशल और दीपक को संदेह होने पर रोका। इनकी जांच करने पर इनके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। इन दोनों की निशानदेही पर इनके सहयोगी कुशल यादव को लातेहार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया नक्सलियों की गिरफ्तारी के अभियान में डीएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे,एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह,कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर तकनीकी शाखा प्रभारी अभिनव कुमार,प्रेम प्रकाश तथा सैट के पुलिस जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *