बोकारो। बोकारो जिले में जिस तरह कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग होम और मेडिकल चलाए जा रहे हैं इसका खामियाजा हर ना हर दिन किसी की जान देकर चुकानी पड़ रही है ऐसा ही ताजा मामला रितुडीह पंचायत के शिव मंदिर समीप पूनम नर्सिंग होम में देखने को मिला। बारिकाॅपरेटिव निवासी एक महिला को कमर दर्द होने के कारण परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन एक इजेक्शन ने उसकी जिंदगी छीन ली और पूरा परिवार बिखर गया। बता दे की बारी काॅऑपरेटिव की रहने वाली 42 बर्षीय कलावती देवी पति – मदन लोहार का इलाज रितुडीह स्थित पुनम नर्सिंग होम में रविवार को कमर दर्द और हाथ में दर्द के कारण परिजनों ने भर्ती किया था। परिजनों के आरोप के अनुसार रात तक वह महिला ठीक-ठाक थी सुबह में एक नर्स ने आकर एक इंजेक्शन कमर मे और एक इंजेक्शन पानी के बोतल में दिया जिसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई और उसका देहांत हो गया। जिसके बाद परिजनो वं आस पास के लोगो ने अस्पताल के पास जमकर हंगामा किया तथा अस्पताल और डाक्टर पर उचित कार्रवाई करने की बात कही। जिसके बाद परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत माराफारी थाना को दी। सूचना मिलने के बाद माराफारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उचित जांच पड़ताल करते हुए उचित करवाई करने की बात कही। लोगो ने कहा कि हॉस्पिटल और डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आए दिन कभी ना कभी डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हो जाती है। उचित कार्रवाई ना होने कारण यह मरीजों की जान से लगतार खिलवाड़ करते आ रहे हैं। सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है मजिस्ट्रेट गए थे जांच करने अस्पताल को सील कर दिया गया है हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी नही है जांच कर उचित करवाई की जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *