गिरीडीह : जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पिरतांड मे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीरटांड़ मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाय। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ व बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयास कर रही है। ताकि राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि इस सीएचसी के शुरू होने से आस पास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इलाज कराने में सहूलियत होगी और बार बार मुख्यालय की ओर आवागमन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीएचसी को मॉडल रूप में तैयार किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।