
हजारीबाग । केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर और बारियातु सीमावर्ती क्षेत्र स्थित खावा जंगल के नदी तट पर वर्षों से अवैध रूप से एक अंडरग्राउंड कोयला खदान संचालित हो रहा है. बुधवार दोपहर इस खदान में तीन लोग लापता हो गये. घटना करीब तीन बजे की है, जब अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश का पानी जंगल और पहाड़ियों से बहता हुआ खदान में भर गया, जिससे खदान में काम कर रहे तीन लोग फंस गये. 21 घंटे से ज्यादा समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. लापता लोगों की पहचान प्रमोद साव (45 वर्ष, पिता–रीतलाल साव), उमेश कुमार (25 वर्ष, पिता–शंभू साव) और नौशाद आलम (25 वर्ष, पिता–बदरुद्दीन मियां) के रूप में की गयी है.स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोयला खदान अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. बुधवार को जब बारिश हो रही थी, तब तीनों लोग खदान में मशीन निकालने के लिए घुसे थे. तभी जोरदार बारिश होने से पानी तेजी से खदान में भरने लगा और वे भीतर ही फंस गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अपनी तरफ से खोजबीन शुरू कर दी. पूरे गांव में शोक और भय का माहौल है. सूचना मिलने पर केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से अब तक बचाव कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JHqYrWnMsu2KY7RyhHU1DY
