
जम्मू कश्मीर । 22 मई की सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ के सिंहपोरा, चटरू इलाके में कई आतंकवादियों को घेर रखा है। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने छत्रू इलाके में दो अन्य आतंकवादियों को घेर लिया है। सेना और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान को ‘ऑपरेशन त्रशी’ का नाम दिया, जो अभा भी जारी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अनुसार, किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में आज सुबह तड़के जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरु किया। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर शुरू हुए इस अभियान में सुरक्षाबलों ने सिंहपोरा-छत्रू क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। क्योंकि उन्होंने जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकवादी इस क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, बाकी के दो आतंकवादी अभी भी जंगल में घेरे गए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है। इसी के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ताकि कोई आतंकवादी भाग न सके। बता दें, सुरक्षाबलों का यब अभियान ‘ऑपरेशन त्रशी’ के तहत शुरु हुआ है। इस ऑपरेशन के जरिए किश्तवाड़ के घने जंगलों में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के 2 आतंकी को मार गिराया। इस संगठन का नेतृत्व मसूद अजहर करता है। जो साल 2001 के संसद हमले, 2016 के पठानकोट हमले, और 2019 के पुलवामा हमले जैसे कई बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
