
पांकी । पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध आरोपियों को दबोच लिया है. घटनास्थल से मुख्य आरोपी की बाइक भी बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार पीड़िता किराये के मकान में रहती है.वह घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचे और पीड़िता को सुनसान स्थान पर ले गए.पीड़िता की सहेली ने यह देखा लिया और परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन और स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे, तो आरोपी भाग निकले. मुख्य आरोपी की बाइक वहीं छूट गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों ने लिखित शिकायत भी की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
