
मास्टर माइंड कौन है उसे भी चिन्हित करें प्रशासन: डॉ इरफान
रांची। बीते 8 मई को बोकारो जिला अंतर्गत डुमरी विधानसभा के बेरमो अनुमंडल नवाडीह प्रखण्ड के थाना पेंक स्थित गाँव नारायणपुर में एक महिला से छेड़ख़ानी के आरोप लगाकर अब्दुल कलाम की गाँव के आठ से दस लोगों ने बेहरमी से हाथ पैर बांध कर पीटपीट कर उसकी हत्या कर दी और वीडियो बना कर वायरल किया था। इस घटना पर एपीसीआर की टीम के कहने पर थाना ने माॅब लिंचिंग का मामला दर्ज किया है। इसके बाद हंगामा बढ़ने लगा और फिर
झारखंड के स्वास्थ्य सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने नारायणपुर गांव में मृतक अब्दुल कलाम की मां से मुलाकात किये और पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव मदद करने भरोसा दिया। मंत्री ने मृतक की मां को अपने गले से लगा कर उनकी दुखों को बांटने की कोशिश की। मौके पर ही मंत्री ने कहा कि सोचिए उस मां पर क्या बीत रही होगी, जिसका जवान बेटा चला गया हो, यह सोचकर ही मन विचलित हो जाता है, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए, जो गलत है सो गलत है। सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। किसी ने गलती की है तो उसके लिए कानून है, सज़ा देने का हक सिर्फ़ अदालत का है, भीड़ का नहीं, दोषी चाहे जो हो, उसे हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले। इसमें जो भी दोषी हैं उन्हें बक्शा नहीं जाए, अपराधी का कोई धर्म नहीं होता, सिर्फ कानून होता है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से आश्रित परिवार को राशि 1,00,000 की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से राशि1,00,000 का सहयोग और मॉब लिंचिंग कानून के तहत राशि 4,00,000 मुआवज़ा साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी। वहीं जिला उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, एसी मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ बीएन सिंह ने जानकारी दी है कि घटना के वायरल वीडियो से चार लोगों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। गाँव वाले ने बताया कि जिस महिला के साथ छेड़छाड़ की बात बताई जा रही है वे फिलहाल यहाँ अपने घर में नहीं है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

