
चैनपुर(पलामू): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा एवं तलैया बभंडी पंचायत में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना ने दर्जनों खराब बंद पड़े चापानलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी चापानल व जलमीनारो की अति शीघ्र मरम्मत कर चालू कराना हैं। इसे लेकर प्रखंड स्तर पर सभी पंचायतों में पेयजल संकट को दूर करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। पंचायत के लोगों को जल संकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर सभी मुखिया पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। खराब पड़े चापानल व जलमीनार को अति शीघ्र मरम्मती कर चालू करने का निर्देश दिया गया है। वहीं बीडीओ प्रदीप कुमार दास ने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर चल रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से सभी पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल व जलमीनार की सूची तैयार कर मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा। मौके पर निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल,आवास कॉर्डिनेटर बीरबल कुमार,प्रखंड समन्वयक अमित चौबे सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
