
रांची । पारस हॉस्पिटल एचइसी में आगामी 10 मई शनिवार को नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक लगेगा। इस हेल्थ कैंप में अस्पताल के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क ओपीडी परामर्श प्रदान किया जाएगा। साथ ही, हड्डी और फेफड़े की जांच, बीपी और ब्लड शुगर टेस्ट भी पूरी तरह नि:शुल्क किए जाएंगे। डॉक्टरों की सलाह पर यूएसजी (अल्ट्रासाउंड) और ईसीजी जांच भी नि:शुल्क कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य डायग्नोस्टिक एवं लैब टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छूट दी मिलेगी। कैंप का लाभ उठाने के लिए 8080808069 पर पंजीकरण कराना होगा।
यह जानकारी पारस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ कौशिक राय ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पारस हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि आम जनता को समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें प्राथमिक जांच की सुविधाएं दी जाएं, जिससे बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके। प्रेस वार्ता को डॉ विवेक डेविड, डॉ विकास आनंद, डॉ संजीव कुमार, डॉ अशोक वैद्य, डॉ ओमकार झा आदि ने भी कैंप से संबंधित जानकारी दी। पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि मरीजों के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए पारस हॉस्पिटल हमेशा नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन करती रहती है। इस कैंप का लाभ आम लोगों को लगातार मिल रहा है। इसी कड़ी में 10 मई शनिवार को नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आम लोग इस हेल्थ कैंप का लाभ उठा सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
