
रांची। केंद्र सरकार ने 10 मई को रांची में होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक रद्द कर दी है. बैठक के रद्द होने की जानकारी केंद्र सरकार ने संबंधित राज्यों को भेज दी है. जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए परिषद की बैठक रद्द की गयी है. हालांकि अधिकृत तौर पर इस कारण की पुष्टि नहीं हुई है. बैठक रद्द होने के कारण अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची नहीं आयेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह नौ मई को रांची आने वाले थे और 10 की बैठक में भाग लेने वाले थे. इस बैठक में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री को भी भाग लेना था. बता दें कि राज्य सरकार ने बैठक की तैयारियों पूरा कर ली थी. केंद्रीय गृह मंत्री सहित अन्य अधिकारियों के रांची आने की अधिकृत सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार ने इन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया था. बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल होने की अधिकृत सूचना भेजी थी. सिर्फ ओड़िशा और पश्चिम बंगाल सरकार ने बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों की सूची नहीं दी थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
