
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इस सड़क हादसे में फिरोजाबाद जेल से बुलंदशहर न्यायालय पेशी पर ले जाए जा रहे एक गैंगस्टर आरोपी समेत चार पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि हादसा अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में चिकावटी मोड़ के पास हुआ है. पुलिस वैन एक खड़े कैंटर में जा घुसी. इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग बल्कि आम जनमानस को भी झकझोर कर रख दिया है जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद जेल से एक सरकारी पुलिस वैन में एक सब-इंस्पेक्टर, चार सिपाही और एक गैंगस्टर आरोपी को बुलंदशहर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. वैन अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी गांव पहुंची, तभी वह एक खड़े हुए कैंटर से टकरा गई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वैन में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, कांस्टेबल रघुवीर, ड्राइवर कांस्टेबल चंद्रपाल और आरोपी गुलशनवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सिपाही शेरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
