
फिरोजपुर । आतंकी ठिकानों पर हुई एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की काली करतूतों पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए एक पाक घुसपैठिए ने भारत में घुसने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हो सका. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर (Pakistani Intruder Killed) कर दिया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में 7-8 मई की दरमियानी रात पाक घुसपैठिए को गोली मारी गई. अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिया अंधेरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए जानबूझकर भारत में घुस रहा था. बीएसएफ की नजर जैसे ही उस पर पड़ी वैसे ही उन्होंने उसे गोली मार दी. उसके शव को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान में हुए सेना के एक्शन के बाद से पंजाब हाई अलर्ट पर है. बॉर्डर इलाकों में खासतौर पर अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सेना के जवाब दुश्मन की हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
