
रांची। राजधानी रांची में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना डीआईजी सह रांची एसएसपी ने जारी कर दिया है. कांके थानेदार सुशील कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है. उनकी जगह तमाड़ के सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश रजक को कांके का नया थानेदार बनाया गया है. वहीं, रणविजय शर्मा को तमाड़ का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
