
अनगड़ा :- झुंड से अलग होकर एक जंगली हाथी अनगड़ा प्रखंड के घनी आबादी वाले इलाके में भटकर पहुंचा।मंगलवार की सुबह जंगल से निकलकर हाथी गेतलसूद/रुक्का डैम तक पहुंच गया। एक घंटे में ही हाथी डैम पार कर गया और फिर रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया। इस दौरान हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। मृत महिला की पहचान अनगड़ा के लालगढ़ निवासी 65 वर्षीय कुंती देवी के रूप में की गई है। घटना सुबह पांच बजे हुई। कुंती देवी सुबह में अपने गांव के बगल में स्थित लालगढ़ पतरा में लकड़ी चुनने गई थी। इसी बीच पतरा के पास पहुंचा हाथी ने उसे अपनी सूंढ़ में लपेटकर पटक दिया। जमीन में गिरते ही कुंती देवी को पैर से कुचलकर मार डाला। मौके पर ही कुंती देवी की मौत हो गई। घटना की जानकारीमिलते ही वनविभाग व अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
