
रांची । राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र इलाके में 21 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मांडर के ब्रांबे इलाके में अपने जीजा के घर शादी समारोह में आई युवती को उसके प्रेमी ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाके के दौरान उसकी मौत हो गई। मांडर की रहने वाली अनिता खलखो अपनी बहन के ससुराल शादी समारोह में आई थी। जहां उसके प्रेमी दीपक ने उसे गोली मार दी। सोमवार देर रात उसे मांडर से लेकर रिम्स में भर्ती कराया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक अनिता का प्रेमी उसे जीजा का करीबी दोस्त है। मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि जिस युवक पर अनिता की हत्या का आरोप लगा है वह मांडर का ही रहने वाला है और अनिता के बहनोई का बेहद करीबी दोस्त है। थाना प्रभारी के अनुसार अनिता और गोली मारने वाले के बीच किसी तरह का कोई संबंध भी नहीं था, लेकिन किन परिस्थितियों में गोली चली और हथियार कहां से आया इसकी जांच की जा रही है।मांडर पुलिस दीपक के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
