
लातेहार । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को लातेहार अंचल कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार पर जमीन के म्यूटेशन के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने मामले की प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया।गिरफ्तारी के बाद ACB टीम ने आरोपी कर्मचारी के आवास पर छापेमारी भी की, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से लातेहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। हाल ही में लातेहार विधायक प्रकाश राम ने प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और किसी भी प्रकार के भ्रष्ट आचरण से दूर रहें।इस कार्रवाई के बाद लातेहार अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। वहीं ACB अधिकारी पूरे मामले की गहन पूछताछ कर रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
