रांची। 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन की घाटी में आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों के इस दुखद घटना के बाद देश की जनता में आक्रोश है। वहीं पाकिस्तान के दुश्मनों सबक सिखाने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है । किस तरह से देश के जवान पाकिस्तानी दुश्मनों को जवाब देगी इसको लेकर देश भर के कई राज्यों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसी दौरान झारखंड के पांच जिलों में मॉक ड्रील होगी। उसमें से रांची भी एक जिला है, जहाँ माॅक ड्रील किया जाएगा । रांची शहर में मॉक ड्रील को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और इसकी तैयारी कर दी है।

उपायुक्त ने कहा:

रांची उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से नागरिक सुरक्षा के लिए रांची के पांच जगहों पर माॅक ड्रील की तैयारी की जा रही है, लेकिन मॉक ड्रील किन पांच जगहों में कहां पर होगी, यह देर रात तक चिन्हित किया जाएगा , लेकिन जब मॉक ड्रील होगी तो शाम 4:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक पूरे रांची शहर में ब्लैक आउट रहेगा। रांची वासियों से अपील की गई है कि वे अपने घरों, मोहल्ले की बत्ती बुझा के रखेंगे, ताकि रौशनी घर से बाहर नजर ना आए, इसका ध्यान रखेंगे । वहीं अगर कोई वाहन से बाहर निकले हो तो वे भी अपने वाहन को कहीं पर खड़ा कर देंगे और उसकी लाइटें बंद कर देंगे । उपायुक्त ने आगे बताया कि मॉक ड्रिल शुरू होने से पहले लगातार 3 मिनट का सायरन बजेगी और इसके बाद आपको समझ लेना कि मॉक ड्रिल शुरू हो रहा है। इस दौरान आप आपने घर में रहे और रौशनी बंद कर दे। इस मौके पर एनसीसी के जवान , एंबुलेंस , फायर सर्विसेज, चिकित्सक,पुलिस प्रशासन वहां पर मौजूद रहेंगे। जहां पर मॉक ड्रिल किया जाएगा । वहां पर मीडिया को या फिर और किसी को मॉक ड्रिल वाले स्थान पर जाने पर रोक रहेगी । साथ यातायात के रूटों में भी बदलाव किया जाएगा।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि मॉक ड्रिल करने का उद्देश्य यही है कि अगर किसी तरह दुश्मन हमला करते हैं, तो उन जगहों को वे चिन्हित करते हैं जहां पर रोशनी होती है, इसलिए लोगों से अपील है कि वे अपने घरों की रोशनी बंद रखेंगे । जेनरेटर बंद रखेंगे। गाड़ी में लाइट जल रही हो तो उसे बंद कर देंगे, आगे बताया कि माॅक ड्रिल शुरू होने से पहले 3 मिनट का सायरन बजेगी और यह सायरन 4:00 बजे का और मॉक ड्रिल 7:00 बजे शाम तक चलेगी । जब मॉक ड्रिल खत्म होगी तो 3 सेकंड का सायरन तीन बार बजेगा तब आपको यह समझ लेना है , कि अब मॉक ड्रिल समाप्त हो गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा इमरजेंसी अगर किसी को हो जाता है, मॉक ड्रील के दौरान जहां पर मॉक ड्रील चल रहा है तो पुलिस प्रशासन वहां पर मौजूद रहेंगे, उसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन कोशिश करें कि वे अपने घर में रहे, घर की सारी लाइटें बंद करके रखें। इस संवाददाता सम्मेलन में जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, एसडीएम उत्कर्ष कुमार , लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *