
रांची । 2012 में झारखंड और बिहार में अपने दूध कंपनी शुरू करने वाले ओसम डेयरी के निदेशक और संस्थापक अभिनव साह से रंगदारी मांगी गई है। राहुल दुबे गिरोह ने अभिनव साह से हर महीने 40 हजार रुपये रंगदारी देने की धमकी दी है। इसको लेकर अभिनव साह ने रांची के अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनव साह ने दर्ज कराये गये एफआईआर में कहा है कि उनकी कंपनी का मुख्यालय रांची के अशोक नगर रोड़ नंबर-4 अरगोड़ा में है। वहीं पतरातू, चांडिल और आरा के सक्कड़ी में प्लांट है। 14 अप्रैल को रात 8.14 मिनट पर उनके कंपनी के कर्मचारी कन्हैया कुमार के मोबाइल पर एक न्यूज लिंक और पेपर की कटिंग भेजी गई। फिर वॉट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल दुबे बताते हुए कहा कि वह झारखंड में धंधा करना चाहता है तो हर महीने 40 हजार रुपया का भुगतान करें, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। फिर अप्रैल को रात 9.45 बजे उसी नंबर से कन्हैया को एक और न्यूज लिंक भेजा गया। इसमें पतरातू और आसपास गोलीबारी की घटना की खबर थी। एक मई शाम 5.27 मिनट पर फिर उसी नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि 5 मई तक रंगदारी देना शुरू कर दो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। इसके बाद अभिनव ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गौरतलब है कि पतरातू में राहुल गिरोह का आतंक है। यह गिरोह कोयला साइडिंग और कई कंपनियों के साइट पर फायरिंग कर दहशत फैला चुका है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
