
पलामू । झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव का है। बताया जा रहा है कि जायलो गाड़ी और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज़ायलो और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 2 अन्य का इलाज जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
