नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयर इंडिया  ने कुछ प्रमुख शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. यह फैसला विमानन अधिकारियों द्वारा संबंधित हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद लिया गया है.एयर इंडिया ने नौ हवाई अड्डों के लिए 10 मई की सुबह 5.29 बजे तक सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है. एयर इंडिया ने जिन शहरों की उड़ानें रद्द की हैं, उनमें
जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट शामिल है. इसके साथ ही, अमृतसर के लिए जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया है. एयर इंडिया ने यात्रियों को देते हुए घोषणा की है कि जिन यात्रियों ने इन रद्द की गयी उड़ानों के लिए टिकट लिया है, उनकी री-शेड्यूलिंग फीस माफ की जायेगी. या फिर वो चाहें तो पूरी राशि वापस पा सकते हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद जताया है. साथ ही यात्रियों से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने और अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स वेबसाइट  airindiaexpress.com/manage-booking पर रखने की अपील की है. इसी बीच, स्पाइसजेट ने भी उत्तर भारत के हवाई अड्डों के लिए फ्लाइट एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों को अपडेट के लिए सतर्क रहने को कहा है. इंडिगो सहित अन्य एयरलाइनों ने भी इन स्थानों के लिए उड़ान सलाह जारी की है, जिसमें यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने को कहा गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *