
गोड्डा : स्थानीय शिवपुर मुहल्ला वासी टाटा मोटर्स में काम करने वाले ऋषितोष झा एवं गृहिणी कविता झा के सुपुत्र ओमी कश्यप ने आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जहां सेंट थॉमस स्कूल गोड्डा में तीसरा स्थान हासिल किया वहीं जिला में पांचवां स्थान पर रहे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओमी के चाचा आशुतोष झा ने बताया कि ओमी के रिजल्ट से घर में जहां जश्न का माहौल है वहीं शिवपुर मुहल्ला तथा पैतृक गांव गुम्मा के लोग भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा रखने वाला शांत एवं अंतर्मुखी स्वभाव का ओमी बचपन से ही मेधावी और सबका प्यारा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
