
पलामू । जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (TSPC) के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने इलाके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है. फिलहाल सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू के नेतृत्व में एक दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इस सूचना के आधार पर एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलियां चलीं. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली कई सामग्री छोड़कर भाग गये. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अब भी सघन तलाशी अभियान चल रहा है. पुलिस की टीम ने नक्सलियों द्वारा छोड़ी गयी कई सामग्रियां बरामद की है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी है, ताकि नक्सली बचकर भाग ना सकें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
