
चैनपुर(पलामू): चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वडीहा गांव निवासी अशोक दूबे की पुत्री चांदनी दूबे ने यूपीएससी सीडीएस की लिखित परीक्षा में पूरे देश में 8वां स्थान प्राप्त की है। आठ लाख परीक्षार्थियों में 8वां स्थान प्राप्त करने से परिवार और गांव के लोगों में बहुत ही खुशी का माहौल है। बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही चांदनी ने दसवीं की परीक्षा डीएवी पांडूपारा (छत्तीसगढ़) से तथा 12वीं डीपीएस रांची से उत्तीर्ण की। तत्पश्चात ग्रेजुएशन दिल्ली युनिवर्सिटी, दिल्ली से पूर्ण कर नौकरी की तैयारी में लग गई। पिता अशोक दूबे अपनी पुत्री की कामयाबी पर बहुत गौरवान्वित हैं। वे छत्तीसगढ़ सीसीएल में कार्यरत हैं। मां सरिता दूबे गृहिणी हैं, जिनका बच्चों के शिक्षा दिलाने में बहुत अहम योगदान रहा है। चांदनी से बात करने पर उन्होंने कहा कि सीडीएस 1 2025 की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर, अब उनका अगला कदम ओटीए (औफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी),चेन्नई में शामिल होने के लिए एसएसबी (सर्विस सेलेक्शन बोर्ड) इंटरव्यू की तैयारी करना है। सीडीएस ओटीए में चयनित अभ्यर्थियों को अंग्रेज़ी और सामान्य ज्ञान के दो विषयों की परीक्षा देनी होती है। अब उन्हें एसएसबी इंटरव्यू की चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें नेतृत्व क्षमता, मानसिक दृढ़ता और संचार कौशल का परीक्षण किया जाता है। सैन्य सेवा के साथ-साथ वह यूपीएससी सीएसई (सिविल सेवा परीक्षा) की तैयारी भी कर रही हैं और उनका सपना है कि वे प्रशासनिक सेवा में आकर समाज में और लड़कियों के बीच सकारात्मक परिवर्तन लाएं। चांदनी के इस कामयाबी से उनके चाचा कृष्ण कुमार दूबे सहित पूरे पूर्वडीहा गांव के लोग हर्षित हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
