चरही :- मंगलवार की रात 8:30 नोनियाबेड़ा के समीप बोकारो नदी से अवैध कोयला खनन कर डिपो ले जा रहा ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चरही पुलिस ने मृतक की पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग़ भेज दिया। रामगढ़ जिला के मांडू निवासी बुनी नायक के बोकारो नदी पर चल रहा अवैध माइंस से कोयला लादकर ट्रैक्टर लोडकर कोयला नोनियाबेड़ा स्थित डिपो ले जा रही थी। तभी खराब सड़क होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण अनियंत्रित ट्रैक्टर उक्त स्थल पर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की बुनी नायक मजदूर का मौक़े पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर चलाकर अपनी आजीविका चला रहा था। मृतक के परिजनों मे कोहराम मचा है। अवैध उत्खनन से कई लोगों की जान भी जा चुकी। बीते रविवार को चरही पुलिस, सीसीएल सुरक्षा प्रहरी एवं वनकर्मियों के संयुक्त टीम के उक्त स्थल पर छापेमारी करने पहुंची परंतु लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *