
केतार (गढ़वा) । झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड इकाई केतार के तत्वाधान में आज मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। अंबेडकर चौक से कर्पूरी गेट तक मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकालकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही 2 मिनट का मौन धारण किया। प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध मार्च में महागठबंधन के सभी नेता, झामुमो के बूथ, पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या में शामिल हुए। उक्त अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें और शहीदों के सम्मान में एकजुटता दिखाएं। कैंडल मार्च के दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद” पाकिस्तान मुर्दाबाद और “शहीदों अमर रहें” हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष के साथ इम्तेयाज अंसारी छोटन सिंह संजय वर्मा जयमल प्रसाद बिंदु राम संजय सिंह रामविचार साहू सुरेश प्रसाद जसमुदिन अंसारी कामेश्वर सिंह दीपक वर्मा श्याम बिहारी सिंह सूर्यनाथ सिंह ताजामुल अंसारी जयंत विश्वकर्मा सुशील यादव नसीम अहमद आफताब आलम विश्वनाथ प्रसाद नागेंद्र ठाकुर मारूफ अंसारी कसमुदीन अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

