
बालूमाथ: पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बालूमाथ थाना क्षेत्र में टीएसपीसी (TSPC) संगठन के नाम पर लेवी वसूली में लगे पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार और आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बालूमाथ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि एनटीपीसी टंडवा से आरा (मगध कोलियरी) तक कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे रोकते हुए ठेकेदारों और अधिकारियों से टीएसपीसी के भास्कर उर्फ पर्वत जी के नाम पर लेवी की मांग की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सोमवार देर रात आरा गांव से सटे जंगल में छापेमारी कर पांच अपराधियों को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, टीएसपीसी के पर्चे, लेटरपैड, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई है।गिरफ्तार अपराधियों में उपेंद्र उरांव, निरंजन उरांव, बबलू यादव, अशोक साव और बालेश्वर उरांव शामिल हैं। इनमें से कई पर पूर्व में विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी ठेकेदारों को धमकी देकर काम बंद करवा रहे थे और बिना लेवी भुगतान के काम करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते थे। छापेमारी दल में एसडीपीओ विनोद रवानी, इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ सहित तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
