
रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली चौक के स्थित जे के मार्केट से सटा आलम जेंट्स एंड फुटवियर दुकान में सुबह अचानक आग लग गई । बताया जा रहा है कि कपड़ा का दुकान है और एनुअल नामक व्यक्ति इस दुकान को चलते हैं । सुबह में किस तरह से आग लगी है पता नहीं चला। आग लगने के करीब आधा घंटे बाद एक एक करके तीन फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने का अभी काम कर रही है । आग कैसे लगी , कितना का नुकसान हुआ है, और किसी की जान को कोई क्षति पहुंची है या नहीं पहुंची है खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था । लोगों की भीड़ लगी हुई थी और दुकान मालिक के जो भाई हैं परिवार है सदस्य हैं उनका रो रो के बुरा हाल हो रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

