
नई दिल्ली । पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार से तनाव के बीच भारत सरकार ने देश की मीडिया के लिए बड़ा निर्देश जारी किया है. देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने सभी मीडिया चैनलों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के अनुसार, मीडिया चैनलों, न्यूज एजेंसियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया गया है कि वे रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की मूवमेंट की लाइव कवरेज या “स्रोत आधारित” जानकारी के प्रसारण से बचें. एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में किसी भी ऑपरेशन के दौरान वास्तविक समय में तस्वीरों, वीडियो या जानकारी का प्रसारण प्रतिबंधित रहेगा. समय से पहले संवेदनशील जानकारी के लीक होने से न केवल अभियान की प्रभावशीलता प्रभावित हो सकती है, बल्कि सुरक्षा बलों के कर्मियों की जान भी खतरे में पड़ सकती है. मंत्रालय ने उदाहरण देते हुए बताया कि कारगिल युद्ध, मुंबई आतंकी हमले (26/11) और कंधार हाईजैकिंग जैसी घटनाओं के दौरान बिना जिम्मेदारी के कवरेज से राष्ट्रीय हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा था. इसी को ध्यान में रखते हुए अब मीडिया प्लेटफॉर्म्स और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करें. एडवाइजरी में यह भी याद दिलाया गया है कि केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के तहत किसी भी आतंकवाद विरोधी अभियान की लाइव कवरेज पर पहले से ही प्रतिबंध है. ऐसी रिपोर्टिंग केवल सरकार द्वारा नामित अधिकारी के समय-समय पर ब्रीफिंग के जरिए ही की जा सकती है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी स्टेकहोल्डर्स से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए उच्चतम मानकों का पालन करें और किसी भी चल रहे ऑपरेशन की सुरक्षा से समझौता न करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

