
रांची। 22 अप्रैल को कश्मीर के हलगाम में आतंकी घटना हुई है जिसमें 26 पर्यटक शहीद हो गये। इस दुखद हादसा को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य खाद्य आपूर्ति एवं आपदा मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि शहीद परिवारों के लिए अपने चार महीने का वेतन देंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने अपने चार महीने का वेतन देने का किया ऐलान करने वाले देश के अभी तक के पहले मंत्री हैं। डॉ. अंसारी बोले यह मेरा फर्ज है, परिवारों के दुख में उनके साथ खड़ा रहना। जब शब्द कम पड़ गए, तब डॉ. इरफान अंसारी ने अपने वेतन से दिया श्रद्धांजलि का संदेश। झारखंड समेत पूरे देश में मंत्री के इस फैसले की सराहना कर रही है। संवेदनशीलता और इंसानियत की मिसाल बने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
