
जम्मू कश्मीर । जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक गांव में रविवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. जिसके बाद 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. भारी बारिश से इलाके में तबाही मच गई और तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि इलाके में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. प्रशासन की तरफ से तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित बाहर निकल रही हैं. जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. सड़कों पर पानी भर गया है. यहां तक की कई घर जमींदोज हो गए है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
