
गोड्डा । कझिया नदी के पास स्थित छुरिया बाबा मंदिर में बलि प्रदान के दौरान एक दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति का हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोड्डा-पीरपेंती मार्ग पर काझिया नदी के किनारे एक छुरिया बाबा का मंदिर है। जहाँ पर हर मंगलवार और शनिवार को पूजा पाठ के साथ ही लोग मन्नत पूरी होने पर बलि चढ़ाने आते हैं।शनिवार को भी एक श्रद्धालु द्वारा मन्नक पूरी होने पर बकरे की बलि दी जा रही थी। बलि प्रदान करने के दौरान बकरे की जगह एक शख्स का हाथ तेज धार वाले हथियार की चपेट मे आ गया। जिससे व्यक्ति की हथेली कटकर शरीर से अलग हो गई। आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला में कोई कुछ सीधे नहीं बता रहा है। लेकिन सभी इस बात को स्वीकार करते हैं कि लोग नशे की हालात में थे। संभव है कि इस वजह से घटना घटी।वहीं मामले को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी बी के साह ने कहा कि घायल जिछो यादव का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी मंटू यादव की तलाश चल रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
