
रांची । रिम्स के निदेशक पद से डा राज कुमार हटाये गए. ज्ञात हो कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीच्युट ऑफ मेडिकल साइंसेंज लखनऊ के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डा राजकुमार को तीन बर्षों के लिए रिम्स के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया था. डा राजकमार को पद से हटाते हुए स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष इरफान अंसारी की ओर से बताया गया कि निदेशक रिम्स के पद पर कार्यरत रहने के दौरान उन्होंने मंत्रिपरिषद्, शासी परिषद् तथा विभाग द्वारा लोक हित में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया तथा रिम्स अधिनियम- 2002 द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को पूर्ण करने में डा राज कुमार की सेवा संतोषजनक नहीं पायी गई. इसलिए रिम्स नियमावली 2002 के नियम-9 6अपद्ध के तहत लोक हित में डा राज कुमार को तीन महीने का वेतन एवं भत्ते देते हुए तत्काल प्रभाव से निदेशक रिम्स के पद से हटाया गया. वहीं जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों रिम्स शासी परिषद की बैठक के दौरान डा राजकुमार की स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के साथ बहस हुई थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
