
रामगढ : रामगढ़ थाना अंतर्गत सीसीएल के अरगड्डा क्षेत्र अंतर्गत सिरका कंटाघर के सामने शनिवार की रात्रि करीब 11:25 बजे के लगभग दो अपराधियों ने सिरका चेक पोस्ट से घुसे और हाथो में पेट्रोल का गिलेन लेकर कांटा घर के तरफ गए और एक हाईवा ट्रक में आग लगा दी और दो राउंड गोली हाईवा ट्रक में मारी। अपाराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए जो की सीसीटीवी कैमरे में कैद की गई है । जानकारी के अनुसार अपराधियों के द्वारा लगभग 11:25 बजे सीसीएल के सिरका कांटा घर में हेलमेट लगाकर पैदल पहुंचे और एक खराब हाईवे ट्रक Jh 24J 6878 जो बंद पड़ी खड़ी थी उसमें आग लगा दी और दो राउंड गोली गाड़ी में दाग दी उसके बाद वह दोनों अपराधी बंदूक लहराते हुए मेन रोड की ओर फरार हो गए पुलिस के द्वारा एक खोखा बरामद किया गया है । वही रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचकर बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरका कांटा धर में एक खराब गाड़ी हाईवे ट्रक में अपराधियों ने आगजनी व दो राउंड गोली चलाई जिससे गाडी के आगे में गोली लगी है घटना को लेकर सीसीएल कर्मी, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी साधु मोड में झाड़ी लगाकर ट्रक को रोक कर अपराधियों के द्वारा पैसा ट्रक ड्राइवर से लिया गया था ।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है दो अपराधी
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कैसे दो अपराधी हेलमेट
लगाकर खदान की अंदर कांटा घर में पैदल पहुंचे और कोयला लोड खराब ट्रक पर आगजनी एवं दो राउंड गोली चलाकर वापस बंदूक लहराते हुए वापस मेंन रोड की ओर पैदल चले गए।
राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली है सोशल मीडिया पर मैसेज डाल कर राहुल दुबे गैंग ने जिम्मेदारी ली है
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
