
रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद जवान सुनील कुमार धान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया. शनिवार को पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के नक्सल प्रभावित इलाका छोटानगारा और जराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती राधापोरा जंगल में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ हुआ था. जिसमें दो लोग घायल हो गये थे. जिसके बाद चिकित्सकों ने झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के कांस्टेबल सुनील कुमार धान को मृत घोषित कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
