
पांकी । रामनवमी पर्व को लेकर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में शनिवार को पांकी बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. डीसी-एसपी ने पांकी के मंदिरों और जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने शांति और सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने की अपील की. इस मौके पर एसडीएम सुलोचना मीणा, नगर आयुक्त, एसडीपीओ मनोज कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी राज कुंवर सिंह, इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो और थाना प्रभारी राजेश रंजन समेत कई अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि जिला प्रशासन पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सजग है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
