
जमशेदपुर । आर्मी जवान के साथ मारपीट कर जेल भेजने के मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जोनल आईजी की जांच रिपोर्ट के बाद डीजीपी के निर्देश पर जमशेदपुर एसएसपी कार्रवाई की है. इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, उसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास, सब इंस्पेक्टर दीपक महतो, तपेश्वर बैठा, शैलेंद्र नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार के अलावा दो आरक्षी शैलेश कुमार और शंकर कुमार शामिल हैं. दरअसल बीते 14 मार्च को जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पास रंग लगाने को लेकर कपाली थाना प्रभारी के साथ कुछ स्थानीय युवकों का विवाद हो गया था. आर्मी में कार्यरत जवान सूरज राय भी अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ वहां मौजूद थे. इसके बाद जुगसलाई थाना की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. 15 मार्च को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जवान सूरज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने थाना में उनको बुरी तरह से पीटा और जेल भेज दिया. जबकि उन्होंने बताया कि वे सेना में कार्यरत हैं. घटना के बाद डीजीपी के निर्देश पर जोनल आईजी अखिलेश झा ने इस मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. जिसके बाद जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
