
परवेज कुरैशी
रांची। आए दिन की तरह एक बार फिर अस्पताल प्रबंधक के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गये हैं। एक अखबार में प्रकाशित खबर जिसमें यह लिखा गया कि एक अप्रैल 2025 को देवघर के मनोहरपुर चरकमा गाँव के रहनेवाले कन्हैया कपारी एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे, जिसे कुंडा के मेघा सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के बाद अस्पताल पर मृतक की मां मीना देवी के हवाले से यह खबर प्रकाशित हुई थी कि उसके बेटे का शव अस्पताल प्रबंधक नहीं दे रहा था जिस कारण से उसे अपनी जमीन बेचनी पड़ी और फिर पैसा जमा करने के बाद उसे बेटे का शव दिया गया । इस खबर के प्रकाशित होने के बाद भाजपा के प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि एक असहाय मां को अपने बेटे का शव अस्पताल से लेने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी, यह घटना हेमंत सरकार के मुंह पर तमाचा है। अस्पताल ने 40 हज़ार रुपये का बिल थमा दिया, और जब पैसे नहीं दिए गए, तो शव सौंपने से इंकार कर दिया। कहा कि मजबूरी में उस मां ने अपनी वो जमीन बेच दी, जो शायद उसकी ज़िंदगी की आखिरी पूंजी थी।
अस्पताल और अखबार जो दोषी होंगे कार्रवाई होगी: इरफान अंसारी
इस घटना को स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि मामला गंभीर है और मैं जांच का आदेश दे दिया हूं, सबसे बड़ी बात है कि झारखंड के सभी अस्पताल प्रबंधकों को यह निर्देश दिया जा चुका है कि वे किसी भी परिस्थिति में शव को बंधक नहीं बनाएंगे । इसके बाद जिस तरह से खबरें प्रकाशित हुई है एक जांच का विषय है, क्योंकि जमीन एक दिन में नहीं बिक सकती है ।इलाज के दौरान मृत्यु हुई है और पैसे के लिए अस्पताल प्रबंधन ने शव को बंधक बना लिया है और ये जांच में सच पाया गया तो अस्पताल और अस्पताल प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी । अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि अखबार में जो खबर प्रकाशित हुई है उसमें सत्यता कितनी है? अगर खबर में सत्यता नहीं होगी और सरकार को बदनाम करने के लिए प्रकाशित किया गया होगा, तो उस पर भी हम लोग गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेंगे। एक बार फिर से मैं सभी अस्पताल प्रबंधकों को चेतावनी देता हूं, किसी भी मरीज का इलाज के दौरान अगर आपके अस्पताल में मृत्यु हो जाती है तो उसके शव को आप बंधक नहीं बनाएंगे और ना ही मृतक के परिजनों को पैसे के लिए परेशान करेंगे , शव जितना जल्दी हो सकेगा मृतक के परिजन को सौंप देंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
