नवीन चौधरी
बरहेट।
जिले के बरहेट स्थित सोनाजोड़ी में फरक्का ललमटिया एमजीआर लाइन पर दो माल गाड़ियों की आपस में टकराकर होने से रेल इंजन में आग लग गई। इस आग में रेल इंजन में सवार दो लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) जिंदा जल गए। जबकि चार से पांच रेलकर्मी घायल हैं। घायलों का इलाज बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मृतक लोको पायलट बोकारो निवासी अंबुज महतो व कालेश्वर माल के रूप में पहचान हुई है। सोनाजोड़ी गांव के ग्रामीण व घायलों के अनुसार फरक्का-ललमटिया एमजीआर में फरक्का की ओर खाली माल गाड़ी ललमटिया जा रही थी। इस क्रम में मालगाड़ी सोनाजोड़ी गांव के पास रूकी थी। तभी विपरीत दिशा से ललमटिया से फरक्का कोयला लोड मालगाड़ी फरक्का की ओर जा रही थी। इसी दौरान कोयला लोड मालगाड़ी ने रेल ट्रैक पर खड़ी खाली मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे जोरदार आवाज के साथ खाली मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। आग लगने के दौरान रेल इंजन में सवार लोको पायलट निकल नहीं पाएं और अंदर ही झुलस गए। जिससे दोनों लोको पायलट की मौत हो गई। दोनों लोको पायलट को बचाने गए रेलकर्मी भी झुलस गए। दोनों इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि मालगाड़ी की सात बोगियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर बरहेट इंस्पेक्टर नुनूदेव राय, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, फरक्का एनटीपीसी जीएम आदि मौके पर पहुंचे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। मामले को लेकर एमजीआर रेल के लापरवाही पर जांच की जा रही है। वहीं एमजीआर रेल लाइन से मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *