
गिरिडीह । जिले के धरियाडीह में सोमवार की रात दो पक्षों में पथराव की घटना घटी है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। वहीं अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है की दोनों पक्ष एक बार सुबह भी मामूली बात को लेकर उलझे थे तब पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद फिर रात को दोनों पक्ष उलझ पड़े। हालांकि घटना की जानकारी के बाद प्रशासन तुरंत ही एक्टिव हुआ। नगर थाना पुलिस के साथ मुफ्फसिल थाना पुलिस भी पहुंच गई और उलझ रहे लोगों को खदेड़ा गया। पुलिस के सख्त रुख के बाद स्थिति सामान्य हुई। वहीं मौके पर एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ कई अधिकारी पहुंचे और स्थिति को संभाला।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
