मेदिनीनगर : छोटी मस्जिद के नजदीक कामरान कैसर के होलसेल जूता दुकान से 26 मार्च को हुए 3:50 लाख रुपए की चोरी में शामिल चोर को पकड़ने में शहर थाना की पुलिस विफल साबित हुई है। जबकि दुकान के मालिक कामरान कैसर ने 3:50 लाख रुपया चुराने वाले का नाम भी पुलिस को बता दिया है। बड़े ताजुब की बात तो यह है कि उक्त चोर सीना तानकर मेदनीनगर शहर में घूम रहा है और पुलिस कुंभकरनी निद्रा में सोई हुई है। कामरान कैसर ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि 26 मार्च की शाम 5 बजे दुकान बंद करके वे घर चले गए। मेरे दुकान के बगल में इस्माइल अंसारी का जूता दुकान है। हम दोनों के छत से आना-जाना आसानी से किया जा सकता है। बगल वाले दुकान में एक महीना से टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। उन्होंने कहा है कि 27 मार्च की सुबह दुकान खोला तो पाया कि दोनों गल्ला का लॉक टूटा हुआ है। इसमें 3:50 लाख रुपया था, जो गायब है। इसके तुरंत बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पाया कि बगल में टाइल्स का काम करने वाला चुनमुन चौधरी ने पैसा चुराया है। सीसीटीवी कैमरा में साफ तौर पर पैसा निकाल कर उसे भागते हुए देखा जा सकता है। कामरान कैसर ने आवेदन में कहा है की दुकान से रुपया चुराने की घटना में इस्माइल अंसारी, शेखसार अंसारी, मोहम्मद आबिद खान, खालिद हबारी और चुनमुन चौधरी शामिल हैं। उन्होंने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर मेदिनीनगर शहर के थाना प्रभारी ने बताया कि कामरान केसर के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। यहां यह सवाल उठता है की घटना को हुए चार दिन बीत गए। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। रुपया चोरी करने वाले आरोपी शहर में निडर होकर घूम रहे हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से शहर के लोगों का भरोसा अब उठने लगा है। यहां के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *