
रांची। हिंद पीढ़ी थाना क्षेत्र में ईद के दो दिन पहले एक मासूम बच्चे का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा गया। बता दे कि छोटा तालाब के पास से साढ़े तीन साल का मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने 28 मार्च 2025 को ही थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में परिजनों ने बताया गया कि हर दिन की तरह घर से बाहर खेलने के लिए निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। बच्चे की लापता होने की जानकारी परिजनों ने अलविदा जुमा को दी और फिर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा था, लेकिन इसी बीच शनिवार के दोपहर को तालाब से बच्चे का शव बरामद किया गया।फिलहाल हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसा सहित सभी बिंदुओं पर जांच में कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई करेगी। घटना को लेकर बताया गया कि इलाके के सभी सीसीटीवी जांच की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इस तरह के हादसे के पीछे मुख्य रूप से आपसी या फिर कोई पुराना विवाद जुड़ा होने की संभावनाएं अधिक रहती है, दूसरी बात यह है कि जब बच्चे का फोटो व्हाट्सएप या किसी अन्य माध्यम से वायरल किया जाता है तो जो भी हो फोटो वायरल होने और खबर चलने से अभियुक्त के फंसने का संभावना अधिक होती है, इसलिए भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है। पुलिस गंभीरता पूर्वक इन सबको देखते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
परिचय:
मृतक बच्चा, जिकरुलला अंसारी,उम्र 3.5 वर्ष, पिता जियाउल अंसारी, पता छोटा तालाब, निज़ामनागर्, हिंदपीढ़ी, स्थाई पता ग्राम दंडारकला, थाना पांकी, पलामू का रहनेवाले थे। फिलहाल वर्तमान में हिंदपीढ़ी निजाम नगर स्थित घर से निकल कर कहीं चला गया था। इस संबंध मे 28 मार्च को उसके परिजन हिंदपीढ़ी थाना में सूचना दिये थे. खोज बिन के क्रम मे आज बच्चे का शव छोटा तालाब में पाया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

