
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में एक मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. दरअसल, 6 अप्रैल (रविवार) को टूर्नामेंट का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाना था. लेकिन अब इस मुकाबले की तारीख बदल गई है. अब यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही 8 अप्रैल (मंगवार) को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. कोलकाता पुलिस ने त्योहारों के कारण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) से इस मैच का शेड्यूल बदलने का अनुरोध किया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शेड्यूल में बदलाव किया है. देखा जाए तो शेड्यूल में बदलाव के चलते अब 6 अप्रैल की बजाय 8 अप्रैल को डबल हेडर (दो मैच) होगा. कोलकाता-लखनऊ मैच के बाद उसी दिन शाम 7.30 बजे से न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स (PBKS) पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (मैच नंबर 22) की मेजबानी करेगी. पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं. यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर हो रहे हैं. इस बार आईपीएल के 62 मुकाबले शाम के समय ही खेले जा रहे हैं. जबकि 12 मैच दोपहर समय में हो रहे हैं. भारतीय समयानुसार दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जा रहे हैं. जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू हो रहे हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
