
रांची। डोरंडा बेलदार मोहल्ला में देर रात हुए गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता , हटिया डीएसपी, कोतवाली डीएसपी, डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत सहित अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि डोरंडा इलाके के बेलदार मोहल्ला में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी हुई। झगड़े में हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना है कि जमीन से संबंधित मामले पर गोली बारी हुई है। तबरेज, नदीम,फिरोज आदि के जख्मी होने की सूचना है। इसके अलावा इमरान, शमीम, एहतेशाम भी जख्मी बताये जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।बता दें कि पीछले साल भी डोरंडा थाना क्षेत्र में मारपीट, गोलीबारी की घटना हो चुकी है। कई बार छोटी मोटी घटना भी बड़ा हो जाता है। थाना भी हल्के में लेती है, वरीय पुलिस पदाधिकारी को यदि सूचना दी भी जाती है तो वे थाना को बोलते हैं देख लेना, लेकिन उस घटना पर अपडेट नहीं लेते हैं, ऐसे नजरंदाज करना आगे और बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

