
रांची। मेकन सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण के क्रम में सरना स्थल की जमीन पर रैंप का हिस्सा आने से कुछ आदिवासी संगठनों ने इसका विरोध कर रहें हैं। 22 मार्च को आदिवासी संगठनों द्वारा जाम कर विरोध शुरू कर दिया गया है। सुबह करीब 8:15 बजे नामकुम थाना क्षेत्र के लोवड़ीह चौक और कांटा टोली पुल के बीच पड़ने वाले मंदिर के आगे टाटा मार्ग को सरना झंडा सहित बांस की बेरीकेडींग कर वाहनों का आवागमन को रोक दिया गया है। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही आस पास के स्कूल की भी बच्चों की छुट्टी कर दी । बंद समर्थक कुछ देर के लिए सभी को रोक दिया गया था, स्कूली बच्चों और अभिभावकों को भी रोका जा रहा था। लेकिन बंद समर्थकों को समझाने और अपील करने पर स्कूली बच्चों और अभिभावकों को जाने दिया गया। इस संबंध में उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री को भी फोन से जानकारी दी गई, उन्होंने बताया की जानकारी मिली है वहां पर फोर्स भेजा गया है , किसी भी स्कूली छात्र छात्राओं के साथ किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दिया जायेगा। इस सूचना के बाद पुलिस बल पहुंचने लगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
