
नावाबजार । झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको गांव में एक शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना के समय घर में दंपती की दो साल की बेटी मौजूद थी। 35 वर्षीय उपेंद्र पासवान और 32 वर्षीय सूर्यमुखी देवी की शादी पांच साल पहले हुई थी। ग्रामीणों ने सुबह करीब 10 बजे सूर्यमुखी का शव घर के बाहर देखा। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर जब टीम ने पति की तलाश की, तो उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर नदी किनारे पेड़ से बने फंदे से लटका मिला। उपेंद्र को शराब पीने की लत थी। माना जा रहा है कि शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद उसने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतक उपेंद्र के पिता लखन पासवान ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था। वे सोमवार को उपेंद्र की मां के साथ रिश्तेदार के यहां महुआ चुनने गए थे। शुक्रवार की दोपहर को उन्हें बेटे और बहू की मौत की खबर मिली। सुनसान इलाके में घर होने के कारण घटना का पता देर से चला। इधर, पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमॉर्टम एमएमसीएच में कराया और विवाद का सटीक कारण जानने की कोशिश में जुट गई है। नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि दंपती गुरुवार को रिश्तेदार के घर से लौटे थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
