
रांची। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा अपनी पत्नी पर प्रोमोटी आईएएस कंचन सिंह के साथ खादगढ़ा टीओपी स्थित बिरसा मुंडा बस स्टैंड पहुंचे और यहां पर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया । बता दे की होली पर्व को लेकर डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा शनिवार को रोजेदारों के लिए इफ्तार फुड पैकेट भी वितरण किये। और सुबह जमकर होली खेले फगुआ गाये। मौके पर खाद गढ़ा टीओपी के एएसआई भीम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

