
रांची। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने होली के पूर्व सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिये थे कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होली और रमजान को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। क्योंकि शुक्रवार के दिन भी कुछ लोग होली मनाएंगे और शनिवार को भी,इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहे और पीसीआर वैन हर वक्त मूमेंट करते रहे । हालांकि सौहार्द, एकता भाईचारगी के साथ शुक्रवार और शनिवार 2 दिन होली मनाई गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा भी जमकर होली खेले और फगुआ भी गाए।
नामकुम कोतवाली चुटिया में एक एक एक की हत्या:
रांची जिला में होली पर्व दो दिन तक सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। लेकिन इस दौरान घटना भी घटी है और पुलिस अपने स्तर से जांच भी कर रही है। नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम स्टेशन स्थित खटाल और जोरार बस्ती के कुछ लोगों के बीच आपस में किसी बात को लेकर झड़प हो गई और फिर पंचायती करने के दौरान मारपीट हो गई जिसमें से कई लोग घायल हो गए हैं और इसमें सोनू मुंडा नामक युवक की मौत हो गई। वहीं सिंटू और बिट्टू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । पूरे जोरार बस्ती और नामुकम खटाल के लोगों में आक्रोश है। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के श्री राम टेंट एजेंसी के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का नाम राजा बताया जा रहा और वह कचरा चुनने वाला था । वह अपना एक साथी के साथ वहां पर सोया हुआ था , वह फरार है ,पुलिस को संदेह है कि उसने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस को उसकी तलाश है। चुटिया थाना क्षेत्र के बनस तलाब के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान दीपक दुबे के रुप में हुई है। वह अपने साथी के साथ शुक्रवार को होली के दौरान नशा वगैरह किया था शनिवार को को शव बरामद किया गया। पुलिस को उसके साथियों की तलाश है । लोअर बाजार थाना क्षेत्र के नवनिर्मित फ्लाईओवर के कैपिटल हिल अस्पताल के सामने एक कार पलटी कर गई, बताया जाता है कि कार करीब तीन बार पलटी की है, कार में तीन युवक बैठे हुए थे । बताया जा रहा तीनों घायल है और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीनों युवकों का पहचान नहीं हो पाई है, तीनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस इंतजार में है कि होस आने पर उसके परिजन को जानकारी दी जाए, घटना करीब पांच से छह के बीच की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
