
रांची । राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया की दो गुट आपस में ही उलझ गए. दोनों गुट के बीच झड़प हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पूरा मामला 14 मार्च की शाम से जुड़ा हुआ है. 14 मार्च की शाम नामकुम रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक शराब दुकान के सामने कुछ युवकों की आपस में लड़ाई हो गई. जिसके बाद काफी मारपीट हुई, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाल लिया था. मारपीट में घायल लोगों को पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसमें सोनू मुंडा नाम के युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई. सोनू मुंडा को मारपीट के बाद सिर पर गंभीर चोटें आई थी. डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखा है. मारपीट में शामिल 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. जो लोग भी इस मामले में दोषी होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मामले में लगातार गिरफ्तारियां जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
