
हजारीबाग । हजारीबाग में एनटीपीसी अधिकारी की हत्या, रांची में कारोबारी पर गोलीबारी और फिर रामगढ़ जिले के कुख्यात अमन साव के एनकाउंटर के बाद राज्य भर में प्रशासन अलर्ट पर है। राज्य के अलग-अलग जिले के जेलों में लगातार छापेमारी की जा रही है। रामगढ़ जिला प्रशासन इन दिनों विशेष अलर्ट पर चल रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ जेल में औचक छापेमारी की गई। टीम को जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल की जानकारी मिली थी। औचक निरीक्षण के दौरान जेल की रसोई से तंबाकू, ताश के पत्ते और एक डब्बे में 8900 रुपए बरामद हुए। साथ ही कुछ कागजात और टेलीफोन नंबर भी मिले। जानकारी के मुताबिक रामगढ़ जेल में कई बड़े अपराधी बंद हैं। पतरातू क्षेत्र में गैंगस्टरों का प्रभाव है। पांच दिन पहले एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। एनटीपीसी अधिकारी की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दो प्रमुख गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी को रिमांड पर लेकर पतरातू थाने में पूछताछ की। इससे पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। अमन साहू के एनकाउंटर के बाद रामगढ़ पुलिस सतर्क है। रामगढ़ जेल निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी रामगढ़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बरामद सामान के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
