गढ़वा  महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मैया सम्मान योजना विवाहिता के लिए जानलेवा साबित हुई। रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में 25 वर्षीय शकीना बीबी की उसके ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, शकीना के खाते में सरकार द्वारा 7500 रुपये भेजे गए थे, जिसे सोमवार को उसने बैंक से निकालकर घर लाई। इसके बाद पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी ने शकीना से पूरे पैसे देने की मांग की। जब शकीना ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। शकीना ने 500 रुपये अपने पति को दिए, लेकिन वे संतुष्ट नहीं हुए और पूरे पैसे की मांग करने लगे। सोमवार शाम करीब 7 बजे आरोपियों ने शकीना की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में, साक्ष्य छुपाने और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को घर के बाहर पेड़ से लटका दिया गया। मृतका के पिता रोज मोहम्मद अंसारी को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने रंका थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *